Harbhajan Singh waiting to play for CSK in IPL 2020 after removal of Lockdown | वनइंडिया हिंदी

2020-04-07 205

Harbhajan Singh feels the tournament should be staged after the coronavirus situation is brought under control as several livelihoods are dependent on IPL. “Spectators are important, but if the situation arises, I don’t mind playing without them. Yes, as a player I won’t get the vibe, but this will ensure that every fan will get to watch IPL on their TV,” Harbhajan told Star Sports’ Cricket Connected as quoted by PTI.

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है. हरभजन ने आईपीएल कराने को लेकर एक सुझाव दिया है. भज्जी का मानना है कि कोरोना के बीच में भी आईपीएल हो सकता है. लेकिन, उसके लिए बहुत सावधानी बरतनी होंगी. स्टार स्पोर्ट्स के नए शो में हरभजन सिंह ने कहा, "दर्शक सबसे ज्यादा अहम हैं, लेकिन स्थिति ऐसी होती है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं अगर बिना दर्शकों के मैच का आयोजन होता है. हां, एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे वो चीज नहीं मिल पाएगी लेकिन इससे यह तो पक्का हो जाएगा कि दर्शकों को घर पर बैठे टीवी पर आईपीएल देखने का मजा मिल पाएगा."

#HarbhajanSingh #CSK #IPL2020